वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा की संकल्पना भारतवर्ष के प्राचीन ऋषिमुनियों द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य था – पृथ्वी पर मानवता का विकास। लोकहित मानव सोशल वेलफेयर सोसाइटी मानती है की सभी मनुष्य समान हैं। और सभी का कर्तव्य है कि वे परस्पर एक-दूसरे के विकास में सहायक बनें, जिससे मानवता फलती-फूलती रहे।
सभी को स्वस्थ्य , न्याय , समानता , शिक्षा और उन्नति के एक सामान अवसर उपलब्ध करवाने में सेतु का कार्य करना l